धमतरी- नया बस स्टैंड में ऑटो ओनर्स एसोसिएशन की बहुप्रतीक्षित मांग पर अतिरिक्त कक्ष के निर्माण का शिलान्यास करने पहुंचे। महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,अवैश हाशमी का ऑटो ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन ने कहा की इस अतिरिक्त कक्ष के निर्माण मैं ऑटो यूनियन के सदस्यों को गर्मी और बारिश के दिनों में इधर उधर बैठने की परेशानी से राहत मिलेगी और आटो यूनियन चलाने में बेहतर सुविधा होगी।राजेश ठाकुर ने महापौर के कार्यशैली का परिणाम है कि महापौर जनता के लिए और शहर वासियों के हितो के लिए एक से बढ़कर एक कार्य कर रहे हैं बस स्टैंड के चालकों की पीड़ा को गंभीरता से लिया और उनके लिए भी कक्ष बनवाए थे।नगर पालिक निगम में आटो यूनियन वालो ने आकर अतिरिक्त कक्ष की मांग किए जिसको भी महापौर ने प्राथमिकता देते हुए स्वीकृति प्रदान किए जिसके लिए धमतरी आटो ऑनर्स यूनियन ने महापौर विजय देवांगन का और नगर पालिक निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार, इंजीनियर कमलेश ठाकुर,मनीष साहू,ऑटो ऑनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष साहिल अहमद,निशांत करुणाकरण राहुल गुप्ता नेतराम वर्मा कोमल साहू मोहन रजक संतोष यादव संतोष अहिरवार नेतराम निर्मलकर साबिर अहमद रामकुमार यादव संजू नामदेव देवेश सोनी विक्रांत साहू मोहम्मद ताज शीतल राजकुमार ध्रुवंशी रामदास महेश साहू नरेश साहू महेश्वर साहू सद्दाम जावेद भाई भाई समद भाई सुरेश साहू शिवम एवं समस्त ऑटो ओनर्स एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।