धमतरी:: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जागव बोटर (जाबो) कार्यक्रम रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा चलाया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. एल्मा के निर्देशानुसार भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में ‘जाबो‘ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इसके नोडल अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि धमतरी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सिवनीखुर्द, भानपुरी, बरारी एवं बेन्द्रानवागांव, कुरूद ब्लॉक की ग्राम पंचायत सिलघट, सरबदा, सिर्री, चोरभट्टी, जीजामगांव, परखंदा में, मगरलोड विकासखण्ड की ग्राम पंचायत मेघा, परसाबुड़ा और विकासखण्ड नगरी की ग्राम पंचायत कोलियारी, बिलभदर, लटियारा, बोरई, करही, बांसपानी, आमगांव, भीतररास, बिरगुड़ी पंचायतों में उपनिर्वाचन सम्पन्न होना है। इन ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत मतदान किए जाने हेतु जागव बोटर (जाबो) कार्यक्रम शैक्षणिक संस्थाओं में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी तारतम्य में आजीविका महाविद्यालय धमतरी एवं बड़ौदा आरसेटी प्रशिक्षण केन्द्र में जागव बोटर “जाबो” कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मतदान का अधिकार, एक वोट की शक्ति विषय पर युवा मतदाताओं को जागरूक किया तथा युवाओं को अपने परिवार, मित्र, रिश्तेदारों को शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। उक्त दोनो प्रशिक्षण केन्द्रों में छात्र-छात्राओं के द्वारा समाज में मतदान का महत्व, मतदान क्यों जरूरी है तथा मतदान हेतु नारा उद्बोधन एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। उक्त कार्यक्रम में आजीविका मिशन काउंसलर मीनाक्षी गुप्ता, बड़ौदा आरसेटी के राम सोनकर, भाग्यश्री गजेन्द्र एवं स्वीप कार्यालय से प्रभारी लोकेश बाघमार, जुनैद जीमल उपस्थित रहे।

.jpeg)
.jpeg)