धमतरी में पुलिस की डीआरजी टीम ने एक इनामी नक्सली को गिरफ़्तार किया है. मुकेश उर्फ सुकलु गावड़े रावघाट एरिया, के प्लाटून 25, में डिप्टी कमांडर है... कांकेर जिले के कई थानों में इसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम है, और 10 स्थायी वारंट भी इसके नाम से जारी है... पुलिस ने मुकेश के खिलाफ 2 लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था, बताया जा रहा है कि.मुकेश को धमतरी में नक्सल संगठन को मजबुत करने का जिम्मा मिला था, और इसी लिए वो गाँवो में बैठक लेने के इरादे से आया था, लेकिन इसकी खबर मुखबिरों ने पुलिस को दे दी.तब डीआरजी की टीम ने मुकेश को दबोच लिया.फिलहाल मुकेश से धमतरी की पुलिस पूछताछ कर रही है, इसके बाद इसे कांकेर पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।

