धमतरी में शनिवार को जंगली सुअर के हमले से ग्रामीण क्षेत्र में एक किसान की मौत हो गई तो वहीं शहरी क्षेत्र में 2 लोगों को सूअर ने घायल कर दिया है जिसमें से एक का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम परेवाडीह निवासी गेंद लाल साहू 40 वर्ष पिता रेखराम साहू सुबह खेत में काम करने गया हुआ था. सुबह लगभग 6 बजे जब अपने खेत के मेड़ में काम कर रहा था। तभी पीछे से सुअर ने हमला बोल दिया। जिससे खेत में सामने रखे गैंती का हिस्सा गेंद लाल के सिर में घुस गया, आसपास के लोगों ने इलाज के लिए मसीही अस्पताल लाया गया, जहां पर ईलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि अक्सर वहां पर खेतों में सुअर आते रहते है। जिससे लोग परेशान हैं।
इसी तरह दूसरी घटना धमतरी के हटकेसर की है जहां शनिवार की सुबह जंगली सूअर ने हटकेसर वार्ड में बाड़ी में काम कर रहे दो लोगों को घायल कर दिया बताया गया कि खूबलाल पटेल 40 वर्ष अपनी पत्नी के साथ काम कर रहा था, सुबह करीब 7 बजे सुअर ने पीछे से दोनों पर हमला कर दिया पत्नी बच गई लेकिन खूब लाल चपेट में आ गया। जिससे उसके पेट और पीछे में गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। इसी तरह नागदेव मंदिर गली में बाड़ी में काम कर रहे कृष पटेल 20 वर्ष पिता मायाराम पर हमला कर दिया।जिला अस्पताल में उपचार के बाद उसकी छुट्टी कर दी गयी। सूचना मिलते ही राजस्व और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी।

