राजधानी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू हो गई है। इस साल योग दिवस को योगा फार ह्यूमैनिटी थीम पर मनाया जाएगा। पहली बार प्रदेश के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थलों पर योग का आयोजन किया जाएगा ताकि उस इलाके में आने वाले पर्यटक, श्रद्धालु योग में शामिल हों। राजधानी में भव्य आयोजन चंद्रखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर में किया जाएगा।
पर्यटन और धार्मिक केंद्रों में करेंगे योगासन
इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में कम से कम तीन पर्यटन अथवा धार्मिक केंद्रों में आयोजन की तैयारियां की जा रही है। माता कौशल्या मंदिर परिसर में एक साथ पांच हजार से अधिक लोग योगासन करेंगे। महिला, बुजुर्ग, युवक-युवतियों के अलावा मंत्री, विधायक, पार्षद, अधिकारियों के लिए योग करने की व्यवस्था की जाएगी। कौशल्या माता मंदिर के अलावा श्रीराम मंदिर, महादेवघाट, मरीन ड्राइव में भी योग करने हजारों युवा पहुंचेंगे।