CHHATTISGARH CORONA UPDATE :: फिर बढ़ रहे कोरोना मरीज, प्रदेश मे मिले आज 161 संक्रमित मरीज देवेन्द्र मिश्रा / रीतुराज पवार शनिवार, 2 जुलाई 2022 छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का दर बढ़ने लगा है स्वास्थ्य विभाग से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 161 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 104 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए है < Prev Post Next Post >