धमतरी: राजस्थान के उदयपुर में दर्जी की हत्या का विरोध पूरे देश में हो रहा है. इस बीच आज विश्व हिन्दू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था. जिसका असर सूबे के कई जिलों में देखने को मिल रहा है. धमतरी में भी छत्तीसगढ़ बंद का असर साफ तौर पर देखने को मिला. सुबह से ही जिले के कई इलाकों में दुकान बंद थी. जिले के सभी व्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठानों को बंद रखा.
उदयपुर दर्जी हत्या मामले के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद::-
ये है पूरा मामला: दरअसल, राजस्थान के उदयपुर में हुए टेलर की हुई हत्या के विरोध में 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान विश्व हिंदू परिषद ने किया था. जिसके कारण दुकानें बंद रखी गई. बंद को सर्व समाज, चेंबर, स्कूल, व्यवसायी संघ, पेट्रोल पंप सहित सभी का समर्थन मिला. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने भी शहर घूमकर बंद को समर्थन देते हुए, जिले के सभी व्यवसायियों से अपनी प्रतिष्ठान बंद रख देश को शर्मसार कर देने वाली इस घटना को लेकर विरोध दर्ज कराने की अपील की. इस दौरान पुलिस और प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के तगड़े इंतजाम किए थे. चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात नजर आए.
सोशल मीडिया पर मिली थी धमकी: छत्तीसगढ़ बंद का मुख्य कारण राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या है. कन्हैयालाल दर्जी का काम करते थे. जिन्हें सोशल मीडिया में डाली गयी एक पोस्ट के लिये सार्वजनिक रूप से चुनौती देकर न सिर्फ सरेआम उसकी गर्दन काट दी गई. बल्कि उन हत्यारों ने वीडियो बना कर सार्वजनिक रूप से देश के प्रधानमंत्री तक की हत्या की धमकी दी. शासन और प्रशासन के लचर रवैये से ऐसे तत्वों का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है. शर्मसार कर देनी वाली इस घटना से समूचा देश आहत है. विश्व हिंदू परिषद और सर्व हिंदू समाज इस घटना के विरोध में आज छत्तीसगढ़ बंद का समर्थन कर रही है. धमतरी में बंद का असर साफ तौर पर देखने को मिला.