CHHATTISGARH CRIME:- बाड़ी में घेरान लगाने के मामूली विवाद पर पड़ोसी ने कर दी युवक की हत्या। - DNA

NEWS UPDATE

शनिवार, 2 जुलाई 2022

CHHATTISGARH CRIME:- बाड़ी में घेरान लगाने के मामूली विवाद पर पड़ोसी ने कर दी युवक की हत्या।

जशपुरनगर। बाड़ी में घेरान लगाने को लेकर हुए मामूली विवाद से भड़के पड़ोसी ने सरे राह कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर युवक की हत्या कर दी। घटना जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के फोकटपारा की है। मृतक की पत्नी जगनीबाई 55 वर्ष ने दुलदुला पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि 1 जुलाई को वह अपने पति मालू राम के साथ गांव के तालाब में नहाने के लिए जा रही थी। इसी दौरान आरोपित दीनबंधु उनके पास आया और कुछ दिन पहले बाड़ी में घेरान लगाने को लेकर हुए विवाद को लेकर मालू राम से विवाद करने लगा। प्रार्थिया के मुताबिक पहले आरोपित दीनबंधु ने उसके पति पर गुलेल से हमला किया। इसके बाद उसने कुल्हाड़ी उठाकर मालू राम के सिर पर वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से मालू राम घायल हो कर जमीन पर गिर गया। पति को लहुलुहान देख कर जगनी बाई मदद के लिए चिल्लाने लगी। लोगों को आता हुआ देख कर आरोपित दीनबंधु मौके से भाग निकला।

 संजीवनी एंबुलेंस की मदद से घायल मालू राम को इलाज के लिए दुलदुला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। यहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर दुलदुला पुलिस ने आरोपित दीनबंधु के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर,पतासाजी शुरू कर दी है।

Pages