धमतरी -: पवित्र सावन माह के प्रत्येक सोमवार कांवर यात्रा रुद्रेश्वर महादेव में पूजा अर्चना कर प्रारंभ होती है, कांवर यात्री पवित्र महानदी से जल लेकर नगर के मुख्य मार्गों से विंध्यवासिनी मंदिर रामबाग घड़ी चौक नागेश्वर महादेव मंदिर बटुकेश्वर मंदिर होते प्राचीन बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर पहुंच कर जल अर्पित कर पूजा करते हैं, इसी कड़ी में आज प्रथम सोमवार को बोलबम कांवरियों द्वारा महानदी के तट पर प्राचीज रुद्रेश्वर घाट पहुंच कर भव्य गंगा महाआरती कर पूजन किया गया जिसमें धमतरी विधायक रंजना डिपेंद्र साहू भी शामिल हुईं,आरती में पूजन करने के बाद विधायक ने जब नन्हे कांवरियोंनके चरण धोकर उनका वंदन किया उस दृश्य को देख सभी भावविभोर हो गए और विधायक की इस श्रद्धा भाव का सभी ने ना केवल प्रशंसा की बल्कि उसे प्रेरणा कार्य भी बताया,उपस्थित भक्तजनों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा महादेव की भक्ति के साथ आनंद और मंगल की अनवरत वर्षा का पवित्र माह है श्रावण माह,इस पवित्र मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा करते हैं। यह यात्रा भगवान शिव की भक्ति व उनके प्रति भक्तों के समर्पण का प्रतीक है,जिसमें भोलेनाथ के भक्त पूरे उत्साह उमंग और पूर्ण आस्था के साथ भक्तजन कांवर यात्रा निकालते हैं और शिव जी की पूजा करते हैं,विधायक ने सभी कावरियों की सुखद यात्रा की कामना की,और आगे कहा आज जब छोटे छोटे बच्चों को भी इस पावन यात्रा में देखने को मिला तो मन अत्यधिक प्रफुल्लित हो गया,इस उम्र में सनातन धर्म के संस्कारों को आत्मसात कर भक्ति में लगे यह बच्चे ही कल के सुनहरे भविष्य हैं जो वंदनीय भी हैं,ऐसी भक्ति को प्रणाम है,यह पवित्र सावन माह सभी के जीवन में खुशियां लाए और समस्त क्षेत्र का कल्याण हो ऐसी शिव जी से हम सभी कामना करते हैं।
उक्त अवसर पर बोलबम कांवरिया कल्याण संघ के दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता,गोपाल वाधवानी,मुकेश सुखवानी,जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू,रुद्री सरपंच अनिता यादव, डिपेंद्र साहू, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा, राकेश साहू, भागवत यादव, नंदू लोदी, सुरेंद्र गुप्ता, संतोष सोनी, चुनेश्वर यादव, अमित साहू सहित बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।