-->

DNA UPDATE

DHAMTARI :: बारिश को देखते हुए बाढ़ एवं रेस्क्यू के लिए तैयार किया गया रेस्क्यू टीम..


पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अभी हो रही तेज बारिश को देखते हुए रक्षित निरीक्षक धमतरी को बाढ़ एवं रेस्क्यू के लिए टीम तैयार कर एलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिया गया था। जिस पर रक्षित निरीक्षक धमतरी के.देव राजू द्वारा रेस्क्यू टीम को तैयार कर एलर्ट रखा गया है।



धमतरी पुलिस कि रेस्क्यू टीम में  नगर सेना के गोताखोर जवानों द्वारा  यह रेस्क्यू टीम अभी बारिश में लगातार  नजर बनाए रखेंगे।