धमतरी जिले में गठित 420 राजीव युवा मितान क्लबों में तिमाही कैलेण्डर वर्ष 2022-23 के तहत जुलाई से सितम्बर तक खेल, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय समिति, राजीव युवा मितान क्लब पी.एस.एल्मा ने कार्ययोजना के क्रियान्वयन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी, कुरूद और नगरी सहित आयुक्त नगरपालिक निगम धमतरी को कार्ययोजना के क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। साथ ही कार्ययोजना का उपयोगिता प्रमाण पत्र/ प्रतिवेदन सितम्बर में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
सामाजिक गतिविधियों में 22 जुलाई को पर्यावरण संरक्षण के तहत ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय स्तर पर वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, पेयजल संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त अभियान और ओडीएफ अभियान इत्यादि कार्यक्रम चलाया जाएगा। गौठानों में श्रमदान कर साफ-सफाई इत्यादि 23 जुलाई को की जाएगी। इसी तरह 24 जुलाई को शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार के तहत ग्राम सभा में शत-प्रतिशत उपस्थिति, हितग्राही मूलक योजनाओं के लिए पात्र हितग्राहियों की पहचान कर योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। ऐसे विभाग जहां कौशल क्षमता विकास कार्यक्रम और क्लब के उद्देश्यां के अनुरूप आयोजन होते हैं, उनसे समन्वय कर कार्य करेंगे। साथ ही 29 जुलाई को गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी के लिए पशु पालकों में जागरूकता, जैविक खाद के निर्माण के लिए प्रोत्साहित, राशन कार्ड बनाने हेतु जागरूकता, सामाजिक पेंशन के संबंध में जागरूक और प्रचार-प्रसार करने का कार्य किया जाएगा। साथ ही योजना प्रबंधन और प्रशासन कौशल के तहत एकजुट करने और नेटवर्क बनाने का कौशल, व्यक्तिगत तथा सामाजिक कौशल विकास, महिलाओं के कौशल उन्नयन कार्यक्रम, युवा सुविधा केन्द्र संचालन, हस्तशिल्प मेला तथा लोकवार्ता, सामुदायिक संपत्तियों का संरक्षण संबंध कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसी तरह पांच अगस्त को स्कूलों में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन, जीवन कौशल कार्यक्रम सहित एड्स नियंत्रण, सुपोषण अभियान, मलेरिया उन्मूलन, कोविड टीकाकरण इत्यादि में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसी तरह 12 अगस्त को पर्यावरण संरक्षण पर कार्य किया जाएगा। जागरूकता कार्यक्रम के तहत सेव गर्ल्स चाईल्ड, स्वैच्छिक रक्तदान, एचआईवी (एड्स) एवं कोविड 19 से बचाव, नशा मुक्ति, शराब मुक्ति अभियान पर 19 अगस्त को प्रचार-प्रसार किया जाएगा। नेतृत्व निर्माण कार्यक्रम के तहत प्रभावी प्रबंधन एवं प्रशासन, लोकतांत्रिक नेतृत्व कार्यशाला, राजीव युवा मितान क्लबों के विकास के संबंध में प्रशिक्षण, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार कौशल कार्यशाला, वैश्विक राष्ट्रीय एवं स्थानीय महत्व के वर्तमान मुद्दों पर 26 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय में 28 जुलाई को हरेली तिहार पर गेड़ी दौड़, 19 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी पर मटका फोड़, 30 अगस्त को तीजा-पोला पर्व पर बैला दौड़ गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसी तरह खेल गतिविधियों के तहत दो सितम्बर को कबड्डी, खो-खो, योगा, नौ सितम्बर को कुश्ती, क्रिकेट, 16 सितम्बर गेड़ी, फुगड़ी, 23 सितम्बर को भौरा, पिट्ठूल और 30 सितम्बर को छत्तीसगढ़ी पारम्परिक खेल प्रतियोगिताएं और मनोरंजनात्मक प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन के तहत सामाजिक गतिवधियों में सक्रिय भागीदारी, पारम्परिक संस्कृति को बनाए रखने सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे गौरा-गौरी, मड़ई-मेला, दुर्गा पूजा, गणेशोत्सव इत्यादि के आयोजन में सक्रिय भागीदारी रहेगी।
गौरतलब है कि जिले में कुल 420 राजीव युवा मितान क्लब गठित किए गए हैं। इनमें 370 ग्रामीण और 50 नगरीय निकाय में शामिल हैं। धमतरी अनुभाग में कुल 80 राजीव युवा मितान क्लब गठित किए गए हैं। इनमें 78 ग्रामीण क्षेत्र में और दो आमदी नगर पंचायत में सम्मिलित हैं। नगरपालिक निगम धमतरी में 40 राजीव युवा मितान क्लब गठित किए गए हैं। इसी तरह कुरूद अनुभाग में कुल गठित 196 राजीव युवा मितान क्लब में से 190 ग्रामीण और 06 नगरीय क्षेत्र तथा नगरी अनुभाग में कुल गठित कुल 104 राजीव युवा मितान क्लब में से 102 ग्रामीण और दो नगरीय क्षेत्र में शामिल हैं।
