धमतरी:- जिले के धमतरी, कुरूद, मगरलोड और नगरी के पंजीकृत 206 अरवा एवं उसना राईस मिलरों द्वारा कुल 63862.24 मीट्रिक टन चावल भारतीय खाद्य निगम में जमा करने हेतु शेष है। इसके मद्देनजर कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने आज दोपहर 12 बजे से खाद्य, भारतीय खाद्य निगम, जिला विपणन, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों सहित राईस मिलर्स की बैठक लेकर शेष चावल जल्द से जल्द भारतीय खाद्य निगम में जमा कराने के निर्देश दिए। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का जिले के पंजीकृत राईस मिलरों द्वारा कस्टम मिलिंग के बाद भारतीय खाद्य निगम में शेष चावल जमा करने की समीक्षा कलेक्टर ने की। इस मौके पर खाद्य अधिकारी बी.के.कोर्राम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।