NEWS:- लेडीज क्लब धमतरी का 37 वा वार्षिकोत्सव बहुत ही उमंग उल्लास के साथ संपन्न" - DNA

NEWS UPDATE

रविवार, 3 जुलाई 2022

NEWS:- लेडीज क्लब धमतरी का 37 वा वार्षिकोत्सव बहुत ही उमंग उल्लास के साथ संपन्न"

 लेडीस क्लब धमतरी का 37 वां वार्षिकोत्सव स्थानीय साहब स्वाद रेस्टोरेंट हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में  रंजना डीपेंद्र साहू विधायक धमतरी विधानसभा क्षेत्र के मुख्य आतिथ्य में उमंग उल्लास  व सेवा सम्मान के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम के प्रारंभ में मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ तथा लेडीज क्लब प्रार्थना से प्रारंभ हुई। कार्यक्रम में मंच पर विराजित अतिथि जनों का पुष्पगुच्छ हरित चिन्ह राज तिलक और रक्षा सूत्र बांधकर स्वागत सम्मान किया गया ,स्वागत सम्मान नवागंतुक सदस्य हरजीत कौर अजमानी, रीना बघेल, साधना साहू ,तनुजा सेन, काजल सिन्हा ,देविका साहू और सीमा खान के द्वारा द्वारा स्वागत एवं सम्मान  प्रभा श्रीवास्तव चंदा शर्मा एवं लीला शर्मा ने सचिव प्रतिवेदन सचिव गायत्री साहू ने प्रस्तुत किया स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष सबीना रिजवी ने और स्वागत नृत्य लावण्या नायडू ने किया अपने स्वागत भाषण में अध्यक्ष ने विशेष सहयोग हेतु संचालिका उषा गुप्ता ,कामिनी कौशिक, डॉ भारती राव ,कोषाध्यक्ष माधवी शर्मा और गायत्री साहू को सम्मानित किया  तथा वर्ष भर क्लब की सेवागतिविधियों में प्रत्येक सदस्यों के सहयोग हेतु सादर धन्यवाद ज्ञापित किया।संचालिका उषा गुप्ता ने अपने उद्बोधन में लेडीज क्लब के सेवा गतिविधियों की विस्तार से जानकारी देते हुए लेडी ऑफ द ईयर घोषणा की ।लेडी ऑफ द ईयर  रेनू खनूजा को दिया गया लेडीस के सभी सदस्यों ने लेडी आफ दी ईयर को शुभकामनाएं दी, मुख्य अतिथि के रूप में  रंजना साहू ने क्लब के सेवागतिविधियो को अनुकरणीय बताते हुए भूरि भूरि प्रसंशा की क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट देकर मुख्य अतिथि को भी सम्मानित किया गया। पूर्व अध्यक्षों का सम्मान वर्तमान अध्यक्ष के द्वारा किया गया तथा क्लब के सभी सदस्यों का भी सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया गया ।मानवता के फरिश्ते सम्मान उन्हेंअवार्ड सर्टिफिकेट देकर किया गया  अशोक पवार अवंत गोलेछा, रितुराज पवार संतोष सार्वा भावेश लुणिया, मनीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, हेमंत गुप्ता, डॉक्टर हर्षद रन सिंह, विजय मोटवानी, जय हिंदुजा ,अकाल पुरख फौज प्रीत पाल छाबड़ा और गोपी भाई डॉअवध पचोरी, डॉ मनोहर केसवानी, देवेश अग्रवाल,  संगीता वाहिले, रवि प्रकाश शर्मा को सम्मान प्रदान किया गया। धमतरी को गौरव प्रदान करने वाले यीशु अग्रवाल ईशु अग्रवाल यूपीएससी रैंक आईएस आईएएस प्रखर चंद्राकर 102 यूपीएससी रैंक एवं पूजा साहू पूजा साहू यूपीएससी रैंक आईएएस यूपीएससी रैंक, कत्थक नृत्यांगना लावण्या नायडू को सम्मानित किया गया। साहस को सलाम  के अंतर्गत एवरेस्ट पर्वतारोही चंचल सोनी और रजनी जोशी को प्रदान किया गया मातृ शक्ति को सलाम के अंतर्गत रेशमा खान को भी सम्मान से नवाजा गया इसी क्रम में क्लब द्वारा वर्तमान अध्यक्ष सबीना रिजवी को सम्मान दिया गया। सम्मान की कड़ी में क्लब की पूर्व सदस्य स्वर्गीय सरोज देवी गुप्ता की स्मृति में  आभा गुप्ता द्वारा अपनी सासू मां की इच्छा के अनुरूप क्लब की वरिष्ठ सदस्य  कामिनी कौशिक एवं मंजू महावर का  शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया इस अवसर पर साहब शादी रेस्टोरेंट्स के संचालक अरुण साहेब एवं अनिल साहेब का साल श्रीफल से लेडीज क्लब द्वारा सम्मान किया गया कार्यक्रम में विभिन्न आकर्षक मनोरंजक गेम्स का भी आयोजन हुआ था जिसमें त्योहारों पर हाउजी मैं प्रथम आभा गुप्ता  द्वितीय रचना नायडू तृतीय काव्या साहू रही , लकी गेम्स में प्रथम बलजीत कौर आनंद और द्वितीय गायत्री साहू रे हाउजी में प्रथम संगीता अग्रवाल द्वितीय श्रद्धा कश्यप और तृतीय मंजू महावर एक अन्य लकी गेम में  विजेता प्रथम प्रभात श्रीवास्तव और द्वितीय  सुल्ताना रिजवी रहीं। कार्यक्रम में 6नए सदस्यों हरजीत कौर,   काजल सिन्हा, सीमा खान ,देविका साहू, रीना बघेल, साधना साहू, तनुजा सेन ने लेडीज क्लब की सदस्यता ग्रहण की और लेडीज क्लब परिवार में उनका स्वागत किया कार्यक्रम का सफल संचालन कामिनी कौशिक और डॉ भारती राव ने  तथा आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष माधवी शर्मा ने किया इस अवसर पर क्लब परिवार की बिटिया निधी सिंह का जन्मदिन उल्लास पूर्ण वातावरण में आशीर्वाद  उपहार देकर किया। इस अवसर पर सुशीला तिवारी पार्षद विवेकानंद नगर वार्ड रितिका यादव सीमा से रेशमा से आभा गुप्ता सृष्टि गुप्ता काव्या साहू सुल्ताना  रिजवी सबीना रिजवी के परिजन, नीता अजमानी प्रभाश्रीवास्तव रचना नायडू पम्मी रोकड़िया संतोष लखोटिया  मंजू महावर बबली राजोरिया नीता अजमानी श्रद्धा कश्यप रेनू खनूजा शिरीन हाशमी जानकी गुप्ता संगीता गरेवाल निधि सिंह आशा मरकाम कान्हा शर्मा शौर्य प्रताप सिंह राजवीर सिंह  दिव्या साहू,सहित लेडीज क्लब के सभी सदस्य सम्माननीय की गरिमामय उपस्थिति एवं सहयोग प्रशंसनीय रही।



Pages