धमतरी नेशनल हाईवे क्रमांक-30 में उस समय जाम की स्थिति बन गई जब करीब 100 साल पुराने विशालकाय पीपल का पेड़ धराशाई होकर हाईवे में गिर गया. सुबह करीब 10:00 बजे हुई इस घटना के बाद हाईवे के दोनों छोर में वाहनों की लंबी कतार लग गई. खबर पाकर ट्रैफिक अमला भी मौके पर पहुंच गए और व्यवस्था बनाने के प्रयास शुरू कर दिया. ट्रैफिक इंचार्ज के देव राजू ने पास में ही एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का क्रेन बुलाकर पेड़ को हटवाया, तब कहीं जाकर आवागमन सुचारू हो सकी.
उल्लेखनीय है कि यह काफी पुराना वृक्ष होने के कारण हमेशा खतरे का अंदेशा बना रहता था इस बीच भारी बारिश के कारण यह पेड़ आखिरकार गिर ही गया पुलिस प्रशासन को रास्ता जाम को क्लियर करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी धमतरी की ओर से रायपुर रोड में जा रहे हैं यात्रियों को वापस लौटा कर अर्जुनी के रास्ते से आगे बढ़ाया करीब घंटे भर तक पेड़ को हटाने के लिए जद्दोजहद करने के बाद रास्ता क्लियर किया गया, यातायात प्रभारी के देव राजू ने बताया कि सुबह सूचना मिली की नेशनल हाईवे 30 सेहराडबरी के पास पुराने पेड़ पीपल सड़क के बीचो-बीच गिर गया था, मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को डायवर्ट कर क्रेन के माध्यम से पेड़ को हटाया गया, करीब 1 घंटे तक यातायात की टीम व्यवस्था बनाने लगे रहे
रेस्क्यू अभियान में पुलिस के साथ ही राजस्व, विद्युत विभाग और यातायात की टीम के साथ आसपास के लोग जुटे हुए थे