रायपुर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जाहिर की है। प्रदेश के 5 जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है वहीं रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के लिए यलो अलर्ट किया गया है। इस दौरान में एक-दो स्थानों पर भारी बरसात के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान बताया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार ऊपरी हवा का एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण झारखंड और उसके आसपास 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में सरगुजा, जशपुर, महासमुंद, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। इसके साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। वहीं रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में भी आकाशीय बिजली गिरने की संभवना है।