Crime:- धमतरी में 75 साल की सास को बहु ने बेरहमी से पीटा, रात भर भूखा रखा, थाने पहुँची जख्मी बुजुर्ग महिला.. - DNA

NEWS UPDATE

रविवार, 3 जुलाई 2022

Crime:- धमतरी में 75 साल की सास को बहु ने बेरहमी से पीटा, रात भर भूखा रखा, थाने पहुँची जख्मी बुजुर्ग महिला..

 धमतरी: धमतरी में एक बहू ने अपनी सास को बेरहमी से न सिर्फ पीटा बल्कि रात भर भूखा रखा. दूसरे दिन सुबह बूढ़ी महिला शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची. बुजुर्ग महिला ने अपनी बहू पर मारने का आरोप लगाते हुए थानेदार से न्याय मांगा है. वृद्धा के शरीर पर कई चोट के निशान पाए गए  हैं.



बहू की शिकायत लेकर थाने पहुंची सास

ये है पूरा मामाला: 75 साल की बुजुर्ग महिला पुलिस से सुरक्षा मांगने थाने पहुंच गई. धमतरी के मकेश्वर वार्ड में रहने वाली 75 साल की केरा बाई लाठी के सहारे अकेले कोतवाली गई. केरा बाई ने छतीसगढ़ी में बताया कि रात में उसकी बहू ने केरा बाई की साड़ी पहन ली. जिस पर केरा बाई ने मना किया. बस इसी बात पर बहू बिगड़ गई और अपनी बूढ़ी सास को धक्का मार कर गिरा दिया और पेट पर लात से वार किया. केरा बाई के माथे पर चोट आई और पेट में दर्द पकड़ लिया.

तुरंत कार्रवाई के निर्देश: शिकायत के दौरान कोतवाली में उस समय धमतरी एडिशनल एसपी खुद मौजूद थीं. उन्होंने पीड़ित बुजुर्ग का हाल चाल जाना. घटना की जानकारी ली और भूखी केरा बाई को खाना भी खिलाया. साथ ही कोतवाली टीआई को निर्देश देकर कहा कि इस शिकायत पर फौरन मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए.

Pages