धमतरी -: नगर निगम धमतरी द्वारा शहर में वॉटर ट्रीटमेंट फिल्टर प्लांट कर माध्यम से पेयजल प्रदाय किया जाता है,जहाँ पानी फिल्टर किया जाता है,और शुद्ध होकर आमजनता तक उपलब्ध हो पाता है परंतु पिछले दिनों से जो लापरवाही निगम प्रशासन द्वारा बरती जा रही है उससे आमजन को बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है जिसकी जानकारी लगते ही विधायक ने तत्काल नगरीय प्रशासन मंत्री और नगरीय प्रशासन संचालक को पत्र लिख लापरवाही करने वाले दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की और स्थानीय निगम प्रशासन के जवाबदार अधिकारियों को तत्काल फोन कर शुद्ध पेयजल दिलवाने की बात कही,जारी प्रेस विज्ञप्ति में विधायक रंजना साहू ने कहा शुद्ध पेयजल स्वस्थ जीवन की आधारभूत आवश्यकता है जिसमें लापरवाही अक्षम्य है,गन्दे पानी से ही पीलिया,डायरिया जैसी गंभीर बीमारी होने की पूरी संभावनाएं रहती है,नगर निगम आम जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है वो कभी बर्दाश्त नहीं होगा,जो भी लापरवाही में शामिल हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा हो और भविष्य में ऐसी गलतियों की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए हमने संचालक नगरीय प्रशासन एवं माननीय मंत्री नगरीय प्रशासन को पत्र लिखा है,जरूरत पड़ने पर जनता की शुद्ध बुनियादी चीजों की लड़ाई लड़ने सड़क पर भी उतरना पड़े तो जनता के लिए सदैव खड़े रहेंगे।
शनिवार, 27 अगस्त 2022

Home
NEWS
DHAMTARI:: दूषित पेयजल आपूर्ति पर विधायक ने नगरीय प्रशासन मंत्री एवं संचालक को पत्र लिख जिम्मेदारों पर कार्यवाही की मांग की