धमतरी- लोक परब पारंपरिक तिहार छत्तीसगढ़ संस्कृति की अनोखी पहचान किसानों के प्रति अपनी मातृभूमि की समर्पण भाव में समाहित लोक पारंपरिक तिहार पोला पर्व पर विधायक रंजना साहू अपने निवास पर मिट्टी से बने बैलों की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्रवासियों किसान भाइयों की सुख समृद्धि खुशहाली की कामना करते हुए बधाई दिए। उन्होंने कहा कि यह हमारे छत्तीसगढ़ संस्कृति की पहचान है, और किसानों की आत्मनिर्भरता और खुशी का पल जिसमें अन्नदाता किसान खेतों में धान के पौधों में गर्भ धारण करने के उत्सव का अनमोल पल है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में मातृभूमि के प्रति किसान भाइयों का किसानी कार्य का पर्व है, और इस पर्व में जिसमें बैलों की पूजा कर विभिन्न स्थानों में अनेकों लोक पारंपरिक कार्यक्रम का आयोजन भी की जाती है, जो हमारी छत्तीसगढ़ संस्कृति की पहचान है।