आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमतरी इकाई के द्वारा कुकरेल के विद्यार्थियों कि समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
जिला संयोजक पूजा यादव ने बताया कि छात्रों को न्याय दिलाने हम सदैव तत्पर रहते हैं, स्कूल में छात्रों के साथ प्राचार्य द्वारा बुरा व्यवहार किया जाता है,स्कूल में विद्यार्थियों के लिए कुछ भी सुविधा नहीं है, छात्रों के साथ गली गलोच किया जाता है, न बाथरूम कि सुविधा है न ही पानी की न ब्लैकबोर्ड हैं न डस्टबीन न पुताई होती है न ही दरवाजा साइकिल स्टेंड भी नहीं है ऊपर से विद्यार्थियों को कहा जाता है कि मेरा क्या कर लोगे, निर्धन छात्रों का फीस माफ भी नहीं किया जाता है, इसलिए आज सूचना मिलने पर एबीवीपी धमतरी के कार्यकर्ताओं ने छात्रों को न्याय दिलाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कड़ी कार्यवाही की मांग कि है।
नगर मंत्री सुभाष यादव ने बताया कि विद्यार्थी को न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य है इसलिए छात्रों को इंसाफ दिलाने और उनके साथ हुए बुरे व्यवहार के खिलाफ आवाज उठाने हम आज आएं हैं और जब जब विद्यार्थियों के साथ ऐसा बुरा व्यवहार किया जाएगा तब तब हम छात्रों के सम्मान में सदैव तत्पर रहेंगे, जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कि टीम स्कूल में भेजने का आश्वासन दिया है अगर 7 दिनों के भीतर कड़ी कार्यवाही नहीं होती तो विद्यार्थी परिषद द्वारा उग्र आंदोलन प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर राजा शर्मा, वीना साहू, मुस्कुंड ध्रुव, माईकल साहू, रुद्र, सूरज, जय, निधा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।