देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना को देखते हुए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धमतरी के कार्यकर्ताओं द्वारा 2 दिवसीय बूस्टर डोज शिविर का आयोजन किया गया यह शिविर दानी टोला स्थित धीवर समाज के भवन में लगाया गया ।
धमतरी जिला संयोजक पूजा यादव ने बताया कि अभी कोरोना का खतरा खत्म नहीं हुआ है इसलिए सभी को जागरूक और धमतरी कॉरोना मुक्त हो इसके लिए 2 दिवसीय शिविर आयोजित की गई हैं इस शिविर में 2nd डोज और बूस्टर डोज दोनों लगाया गया हैं लगभग कुल 200 से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगाया गया है, और आगे भी यह शिविर अलग अलग स्थानों पर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जाएगा ताकि धमतरी मे शत प्रतिशत टीकाकरण हो सके और धमतरी कोरोना मुक्त हो सके।
नगर मंत्री सुभाष यादव ने बताया कि स्टूडेंट फॉर सेवा के अंतर्गत हमने यह शिविर आयोजित की हैं ताकि नगरवासियों को जागरूक कर सके तथा शिविर का लाभ मिल सके। इस शिविर में अस्पताल के नर्स नेहा , रिंकी पुजारी मौजूद रही। इस अवसर पर,नगर सहमंत्री वंदना कोसरिया, वीणा साहू , राजा शर्मा सोनल साहू, रिया ध्रुव मौजूद रहे ।


