ड्रामा क्वीन राखी सावंत पर इन दिनों आदिल खान दुर्रानी के प्यार का खुमार चढ़ा हुआ है. जब से राखी की जिंदगी में आदिल की एंट्री हुई है, उनके चेहरे पर एक निखार सा आ गया है. हर दिन के साथ यह निखार बढ़ता ही जा रहा है. यह बात तो आप खुद राखी सावंत और आदिल दुर्रानी के नए गाने 'तू मेरे दिल में रहने के लायक नहीं' में देख सकते हैं. दोनों का सॉन्ग रिलीज हुआ है. यूट्यूब पर इसे कुछ ही घंटों में
लाखों में व्यूज मिल चुके हैं.
राखी सावंत और आदिल दुर्रानी इस सॉन्ग में रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं, लेकिन कहानी में आता है एक ट्विस्ट. वह यह कि राखी, अपने प्यार आदिल को किसी दूसरे लड़के के लिए धोखा दे रही होती हैं. आदिल उन्हें देख लेते हैं. राखी को इस तरह देख आदिल का दिल टूट जाता है. वह रोने लगते हैं. यूट्यूब पर इस गाने को एबी बंसल म्यूजिक ने शेयर किया है. अल्तमास फरीदी ने इस गाने को अपनी आवाज दी है. राखी सावंत और आदिल दोनों ही इस सॉन्ग में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं.
देखें वीडियो