-->

DNA UPDATE

Chhattisgarh Crime news:: पारिवारिक विवाद के चलते छोटे भाई ने कर दी बड़े भाई की हत्या,जांच में जुटी पुलिस।

भिलाई::  पावर हाउस के मछली मार्केट में चौकीदारी का काम करने वाले एक दिव्यांग व्यक्ति की उसके ही छोटे भाई ने बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपित ने उसके सिर पर एक बड़ा सा पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव पर चादर डालकर वो अपने घर चला गया और आराम से सो गया था। घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान कैंप-2 निवासी फिरोज खान (55) के रूप में की गई है। मृतक पावर हाउस मछली मार्केट में पिछले 20 साल से भी ज्यादा समय से चौकीदारी का काम करता था। वो बुधवार की रात को मछली मार्केट के चबूतरे पर सोया हुआ था। तभी उसका छोटा भाई आरोपित शकील खान वहां पहुंचा। उसने अपने सोते हुए भाई के सिर पर एक बड़ा सा पत्थर पटक दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक का उसके छोटे भाई शकील खान से पारिवारिक विवाद था। संदेह के आधार पर पुलिस ने शकील खान को उसके घर से हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपने भाई की हत्या करने की बात स्वीकार की। वो काफी ज्यादा शराब के नशे में था। इसलिए हत्या करने के बाद वो अपने घर पर आकर सो गया था।
पुलिस ने बताया कि मृतक ज्यादा समय मछली मार्केट में ही रहता था। वो अपने घर बहुत कम ही जाता था। वहीं आरोपित शकील खान नशे का आदी है। छावनी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या की धारा के तहत प्राथमिकी की है।