धमतरी - विधायक गोद ग्राम एवं गौरव ग्राम कंडेल में शिवाजी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में विधायक रंजना डीपेंद्र साहू सम्मिलित होकर खेल का आनंद लेते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाकर उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि निरंतर क्षेत्र में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिससे युवाओं को खेल के प्रति रुझान बढ़ रहा है, खिलाड़ियों को हार-जीत के बजाय अपने शत-प्रतिशत प्रदर्शन की ओर ध्यान देना चाहिए। परिणाम से जीतने वाले की श्रेष्ठता तो प्रकट होती है परंतु हारने वाले को भी बहुत सी सीख मिलती है। आज के परिवेश में पढ़ाई लिखाई के साथ खेल खेलना अति आवश्यक हैं, युवाओं का जोश कबड्डी के खेल में दिखाई देता है, विधायक ने खिलाड़ियों को अग्रिम जीत की बधाई देते हुए खेल में सतर्कता बरतते हुए सावधानी से खेलने खेल खेलने की बात कही। जनपद सदस्य रामाधर साहू ने बताया कि कबड्डी का खेल हमारी परंपराओं से जुड़ी हुई खेल है जो हमारी प्राचीन खेल भी है। भोथली मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष धनेंद्र साहू युवाओं के जोश और जज्बे को नमन करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। सर्वप्रथम विधायक श्रीमती साहू के आगमन पर समिति द्वारा स्वागत सम्मान किया गया एवं विधायक ने दो टीमों के मध्य जाकर टॉस कराकर खेल का आनंद लिए। इस अवसर पर सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।