-->

DNA UPDATE

Vastu Tips :- घर मे भूलकर भी न करे ये कार्य, आती हैं नकारात्मकता ...

वास्तु शास्त्र सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा पर आधारित होता है। आपके घर की सुख-शांति भी इसी ऊर्जा पर टिकी होती है। अगर घर में सकारात्मक उर्जा का वास हो तो लक्ष्मी का स्थायी वास होता है, अन्यथा कंगाली की स्थिति भी आ सकती है। आपकी तरक्की के लिए घर का वास्तु सही होना जरुरी है। वरना आपकी मेहनत करते रहेंगे और धन की बर्बादी होती रहेगी। घर में ना सुख मिलेगा, ना चैन। वास्तु के मुताबिक व्यक्ति की कुछ आदतें ही उसकी तरक्की में बाधा उत्पन्न करती हैं. इन आदतों की वजह से घर में हमेशा आर्थिक तंगी बनी रहती है। आज हम आपको वास्तु के कुछ आसान नियम बता रहे हैं, जिनका ध्यान रखने से घर में हमेशा सुख-समृद्धि रहेगी।

 जिस जगह पर आपकी तिजोरी या अलमारी रखी होती है या जिसमें आपने धन रखा होता है। उससे सटाकर कभी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए। इससे लक्ष्मी नाराज होती हैं और धन कभी टिकता नहीं है।
 वैसे तो गंदगी घर के किसी कोने पर नहीं होनी चाहिए। लेकिन खास तौर पर उत्तर-पूर्व दिशा में गंदगी होने से लक्ष्मी जी की कृपा खत्म हो जाती है।
बिस्तर पर बैठकर भोजन ना करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और घर की सुख-शांति भंग हो जाती है। बिस्तर पर बैठकर खाने से घर के सदस्यों पर कर्ज भी बढ़ जाता है।
अगर आपके घर में बाथरूम के दरवाजे अक्सर खुले रहते हैं तो आपके बिजनेस या आपकी दुकान में लगातार हानि होती रहेगी।
 अगर आप अपनी रसोई में दवाइयां रखती हैं तो ऐसा करना बंद कर दें। इससे आपकी तबीयत हमेशा बिगड़ी रहेगी या थोड़े-थोड़े समय में अक्सर खराब होती रहेगी।
ध्यान रखें कि आपके बेडरूम में कभी पूजाघर ना हो। इससे आपके परिवार में परेशानियां आ सकती है। पूजाघर में व्रत-त्योहार के अलावा कभी सोना नहीं चाहिए।
अगर आपने घर में सफेद दूध निकलने वाले या कांटेदार पौधे रखें हैं, तो इन्हें हटा दीजिए। इनसे धन की हानि होती है और आपका स्वास्थ्य भी खराब होता है।
यदि आपने घर में एक्वेरियम या कोई पानी से भरी वस्तु रखी है, तो उसे दक्षिण दिशा में ना रखें। ऐसा करने से आपकी आय कम हो जाती है।
अगर आपके बच्चे दीवारों पर या फर्श पर लकीरें बनाते हैं, तो उन्हें ऐसा करने से रोकें। इसे अशुभ माना जाता है और इससे कर्ज बढ़ता है।
रात में खाना खाने के बाद सिंक में जूठे बर्तन छोड़कर मां अन्नपूर्णा नाराज हो जाती हैं। इससे पैसों की तंगी के साथ मानसिक तनाव बढ़ सकता है।
घर के मुख्य द्वार पर कभी भी कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए। माना जाता है कि मुख्य द्वार से देवी-देवता घर के अंदर प्रवेश करते हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। मुख्य द्वार पर डस्टबिन रखने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।
सूर्यास्त के बाद किसी को भी दूध, दही, प्याज, नमक जैसी चीजों का दान नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में दरिद्रता आती है।