-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:: शंकरदाह में बाल गणेशोत्सव समिति द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होकर विधायक ने गजानन महाराज का लिया आशीर्वाद


धमतरी - ग्राम शंकरदाह में बाल गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होकर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर बढ़ाया हौसला। सर्वप्रथम विधायक ने प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि खुशहाली की कामना करते हुए कबड्डी के कार्यक्रम में शामिल हुई। बाल गणेश उत्सव समिति के द्वारा विधायक सहित आए हुए समस्त अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधायक रंजना साहू ने कहा कि पारंपरिक खेल हमारी जिंदगी से जुड़ी हुई वह अनमोल धरोहर है जिसके खेलने व देखने मात्र से अंतर्मन में हर्षोल्लास व खुशी उमड़ पड़ती है। उसी प्रकार कबड्डी का खेल हमारी भावनाओं से जुड़ी हुई पारंपरिक खेल है जो निरंतर अब गांव गांव में ग्रामीणों एवं समितियों के द्वारा प्रतियोगिता के रूप में आयोजित की जा रही है, जिससे क्षेत्र के अनेक युवाओं को अपने हुनर दिखाने का मौका मिल रहा है, कबड्डी का खेल शारीरिक मानसिक के साथ-साथ चतुराई का वह खेल है जिसमें एक अंक के लिए दोनों तरफ की खिलाड़ी अपनी टीम को जिताने के लिए भरसक प्रयास करते हैं। विधायक श्रीमती साहू ने आगे कहा कि एकाग्र चित्त होकर कबड्डी में रेडर जब रेड करने जाते हैं तो कबड्डी कबड्डी का वाचन हमें अपनी परंपराओं एवं मिट्टी की खुशी खुशबू बिखेर देता है, तो वही विपक्षी खिलाड़ी एक साथ मिलकर टीम के रूप में अपना प्रदर्शन दिखाती है, हमारे परंपराओं के खेल में कबड्डी मिट्टी की सोंधी खुशबू बिखेरने वाला खेल है, कबड्डी में आए सभी प्रतिभागी टीम को बधाई देते हुए विधायक ने जीत हार को एक सिक्के के दो पहलू बताते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किए। शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने कबड्डी खेल के नियमों को बताते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू एवं शहर मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष रितिका यादव ने कबड्डी खेल के प्रतिभागी टीमों के युवाओं की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अग्रिम जीत की बधाई दिए। 




इस अवसर पर अशोक साहू, साहू समाज परिक्षेत्र अध्यक्ष हंसराज साहू, चुन्नूलाल साहू रोशन साहू, खूबचंद ध्रूव, हेमंत साहू, भानु प्रताप, यशवंत देवदास, रामा साहू, यादराम साहू, गुलशन साहू, डीकेश साहू, विश्राम साहू, पूरन साहू सहित बड़ी संख्या ग्रामवासी व खिलाड़ी उपस्थित रहे।