-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:: सरस्वती शिशु मन्दिर उच्च माध्य विद्यालय धमतरी में मनाया गया शिक्षक दिवस ।

 

  सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्य विद्यालय आमातालाब धमतरी में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भईया बहनों द्वारा विद्यालय के आचार्य दीदीयों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती एवं भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य  प्रदीप यादव, अध्यक्षता  गौरी शर्मा, विशिष्ट अतिथि  गोपालराम साहू,  राधा साहू थे।



   प्राचार्य ने शिक्षक दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक दिवस छात्रों के लिए शिक्षक के प्रति एक सम्मानित भाव पैदा कराता है। शिक्षक विद्यार्थी के चरित्र का निर्माण करता है और उन्हें एक आदर्श नागरिक बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। एक शिक्षक अपने छात्रों को बड़े ही प्यार से और कभी-कभी डांटकर भी शिक्षित करता है। शिक्षक अपने छात्रों को एक अच्छा और नेक इंसान बनाने में मदद करते हैं। शिक्षक के बिना जीवन का किसी भी क्षेत्र में हमें सफलता नहीं मिल सकती। छात्र का भविष्य निर्माण करने में शिक्षक की अहम भूमिका होती है। शिक्षक ही अपने छात्र के अंदर का आत्मविश्वास बढ़ाता है।

   कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही  गौरी शर्मा ने कहा कि, शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर हुई। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा था कि पूरी दुनिया एक विद्यालय है, जहां हम कुछ न कुछ नया सीखते हैं। हमारे शिक्षक हमें केवल पढ़ाते ही नहीं हैं, बल्कि हमें अच्छे और बुरे के बीच का फर्क भी समझाते हैं।

   इस अवसर पर विंध्यवासिनी  शिक्षा समिति  द्वारा विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

   भईया बहनों द्वारा आचार्य दीदीयो के लिए कई खेल भी आयोजित किए गए और उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन पल्लवी डहरिया, सोनम साहू ने किया।