-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:-कलेक्टर एवं एसपी ने किया वनांचल क्षेत्र के स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण

 कलेक्टर पी.एस.एल्मा और पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर ने आज नगरी विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम घठुला के शासकीय माध्यमिक स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं से सहज भाव से बातचीत करते हुए स्काउट-गाइड के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। साथ ही बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ सामान्य ज्ञान की जानकारी रखने की बात कही, जिससे भविष्य में वे स्वयं को प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुकूल बना सके। स्कूल के विद्यार्थी भी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को अपने बीच पाकर काफी प्रसन्न हुए। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे।