-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:: दुर्घटना, पशुधन और जनधन हानि से बचने पशुओं को खुला नहीं छोड़ने की उपसंचालक ने की अपील

राष्ट्रीय राजमार्ग और धमतरी शहर की सड़कों पर पिछले कुछ दिनों से आवारा/घुमंतु पशुओं के होने की शिकायत मिल रही है। इसके मद्देनजर उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.एम.एस.बघेल ने किसान, पशुपालक और आमजनों से अपील की है कि मवेशियों को सड़कों पर खुला नहीं छोड़ें। इससे दुर्घटना होने की स्थिति, पशुधन और जनधन की हानि होने से बचा जा सकता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भविष्य में सड़कों पर आवारा/घुमंतु पशुओं के होने की शिकायत मिलने पर पशुपालकों को जुर्माना और पशु जप्ति की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जाएगी।
                     गौरतलब है कि पशुपालकों द्वारा पशुओं को खुला छोड़ने की वजह से सड़क पर ही पशु बैठ जाते हैं। सड़कों पर पशुओं के बैठने अथवा सड़क पार करने से यातायात बाधित होता है और ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित होती है। सड़क में कई बार पशुओं की आपस में लड़ाई होने की वजह से आम नागरिक और वाहनों को क्षति पहुंचती है। साथ ही रात्रि में वाहनों की रोशनी के कारण वाहन चालकों को सड़क पर बैठे पशु दिखाई नहीं देते, जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। इसके मद्देनजर उप संचालक ने पशुपालकों से मवेशियों को सड़कों पर खुला नहीं छोड़ने की अपील की है।