कांग्रेस की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की 3,500 किलोमीटर लंबी 'भारत जोड़ो यात्रा' बुधवार प्रारंभ हो गई है। इस यात्रा का नेतृत्व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे है. यात्रा का उद्देश्य देशवासियों में प्रेम और एक-दूसरे के प्रति भाईचारे को बढ़ाना है। इसी कारण कांग्रेस ने इस यात्रा को भारत जोड़ो यात्रा नाम दिया है. इसी तारतम्य में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर के द्वारा धमतरी नगर के विभिन्न वार्डों में पदयात्रा का आयोजन किया गया. पदयात्रा के दौरान कांग्रेसियों के द्वारा आम नागरिकों से चर्चा कर मोदी सरकार द्वारा जो लगातार महंगाई बढ़ाई जा रही है उसके संबंध में चर्चा की गई. लोगों को बताया गया कि 2014 की मनमोहन सरकार में और आज 2022 के मोदी सरकार में महंगाई का अंतर क्या है. जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि वर्ष 2013-14 का वह दौर याद कीजिए मोदी जी देश के युवाओं और आम लोगों को कैसे-कैसे सपने दिखा रहे थे अपने लगभग हर भाषण में वादा करते थे कि सत्ता में आते ही बेरोजगारी और महंगाई को खत्म कर देंगे बहुत हुई महंगाई की मार जैसे किनारों की गूंज हर जगह सुनाई दे रही थी आज उन्हें सत्ता में आए 8 साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन महंगाई और बेरोजगारी कम होने के बजाय आसमान छू रही है। महापौर विजय देवांगन ने कहा कि यह गौरवशाली विरासत वाली हमारी महान पार्टी के लिए ऐतिहासिक अवसर है. यह हमारे संगठन के लिए संजीवनी का काम करेगा. साथ ही भारतीय राजनीति के लिए यह पल परिवर्तनकारी साबित होगा. नफरत और बंटवारे की राजनीति में हमने अपने दो-दो प्रधानमंत्री को खो दिया. लेकिन हम सभी कांग्रेस के साथी अपने देश को नहीं खोएंगे. प्यार से नफरत को जीतने में कामयाब होंगे. कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष विकास गोलछा एवं आभार महामंत्री आशुतोष खरे के द्वारा किया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन लालवानी, ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा, महिला अध्यक्ष सूर्यप्रभा चेटियार, नगर निगम लोक निर्माण विभाग प्रभारी सदस्य राजेश ठाकुर जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, शास्त्री सोनवानी, नीलू पवार, कमलेश सोनकर, होरीलाल साहू, विक्रांत पवार, प्रवीण नामदेव, केंद्र कुमार पेनदरिया, राजेश पांडये, ज्योति वाल्मीकि, सूरज गहरवार, दीपक सोनकर,आशुतोष खरे, राकेश मौर्य, पवन यादव,आशीष बंगानी,मानिक साहू,फराज चिश्ती, तोमन कंवर, संजू साहू, गंगाराम देशलहरा .....सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।