-->

DNA UPDATE

NEWS:: हनुमान बने युवक की नाचने-गाने के दौरान हो गयी मौत, लोग अभिनय समझ बजाते रहे ताली

 यूपी के मैनपुरी शहर में बेहद हैरान कर देने वाली घटना घटी है। बताया जा रहा है कि शहर में शनिवार देर शाम भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी कार्यक्रम में श्री राम भजन पर हनुमान बना युवक रवि शर्मा प्रभु भक्ति में लीन होकर झूमते हुए नाच रहा था। इसी बीच अचानक नाचते-नाचते वह जमीन पर धराशायी हो गया। यह देख मौके पर मौजूद श्रद्धालु रवि के अभिनय को देख तालियां बजाने लगे, लेकिन असल में हनुमान बने युवक रवि की मौत हो गई थी। इसके बाद रवि को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसकी मौत की पुष्टि की। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं यह खबर शहर में आग की तरह फैल गई और चर्चा का विषय बन गई।


 दरअसल, मैनपुर कोतवाली क्षेत्र के राजा का बाग वाली गली निवासी रवि शर्मा जागरण और भजन संध्या में हनुमान का किरदार निभाते थे। शनिवार को गणेश उत्सव पर नटराज होटल वाली गली में भजन संध्या का कार्यक्रम था। इसी भजन संध्या में रवि राम भजन पर हनुमान के किरदार में अभिनय कर रहे थे और झूम-झूमकर नाच रहे थे। उनका अभिनय देख श्रद्धालु भी जोर-जोर से तालियां बजाते हुए उनकी हौसला अफजाई कर रहे थे। इसी बीच हनुमान बने रवि शर्मा के पैर अचानक रुके और वह स्टेज पर ही धराशायी हो गए। श्रद्धालु इसे भी उनके अभिनय का हिस्सा मान तालियां बजाने लगे। जब वह कुछ देर तक नहीं उठे तो आयोजक उनके करीब पहुंचे। उन्होंने देखा कि रवि की सांस नहीं चल रही थी और शरीर ठंडा पड़ चुका था। यह देख रवि शर्मा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनके मृत होने की पुष्टि की।

इधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए और रवि शर्मा की मृत्यु से चीख पुकार मच गई। इसके बाद परिजन रवि का शव लेकर घर आए तो हाहाकार मच गया। बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। वहीं, डॉक्टरों ने रवि की मौत हार्ट अटैक होने की आशंका जाहिर की है।