मां दंतेश्वरी हाई स्कूल में आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. राधाकृष्णन एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प गुलाल लगाकर किया गया पूजा के उपरांत छात्रों द्वारा सभी शिक्षकों को स्थान ग्रहण कराया गया फिर स्वागत गीत का गायन किया गया इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य अनीता यादव के द्वारा पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का स्मरण करते हुए कहा गया डॉ. राधाकृष्णन एक महान विद्वान चिंतक एवं प्राध्यापक भी रहे हैं उनका जन्म दिन शिक्षक दिवस के रूप में मना कर हम सभी गौरवान्वित महसूस करते हैं उनके जीवनी के बारे में और भी बताया गया इसके बाद बच्चों के द्वारा शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी कराया गया जिसमें बलून को बुलाकर फोन ना कुर्सी दौड़ डांस आदि प्रकार का खेल कराया गया खेलों में विजई शिक्षकों को उपहार दिया गया कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा डांस नृत्य भी प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष कुमारी यामिनी यादव एवं योग राज साहू द्वारा किया गया. बच्चों के द्वारा शिक्षकों को भेंट के रूप में श्रीफल एवं गिफ्ट भी दिया गया शिक्षकों के द्वारा केक काटकर शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य अनीता यादव, लीला साहू, भारती शांडिल्य, लक्ष्मी रावटे, ममता कहार,मोहन कुमार साहू ,लिखन दास मानिकपुरी, ,प्रीति साहू, ललिता साहू , पूनम साहू शिवांगी शर्मा , मिलेश्वरी चंद्रवंशी, पिंकी ,. पूर्णिमा ध्रुव एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे.