धमतरी जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमे रोड रोलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई है. हादसा आमने सामने टक्कर के दौरान हुई है जिसमे बाइक सवार, रोड रोलर में दब गया और उसकी मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार भखारा के कोलियारी के पास रोड निर्माण कार्य चल रहा है जहां पर ये घटना हुई है फिलहाल पुलिस ने मृतिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है
मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र में ग्राम कोलियारी के पास बाईक और रोड रोलर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद बाइक चालक व्यक्ति रोलर में दब गया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही भखारा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी के अनुसार ग्राम थुहा नवागांव के रहने वाले अन्ना राम साहू आज भखारा की ओर अपने टीवीएस एक्सल में सवार होकर लकड़ी लेने जा रहा था. इसी दौरान ग्राम कोलियारी में सड़क निर्माण में लगे रोड रोलर से टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बाइक चालक रोड रोलर में दब गया जिससे उसकी मौत हो गई है.
फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।