धमतरी जिन्दगी न मिलेंगी दुबारा सामाजिक उत्थान संस्था द्वारा राजधानी रायपुर के वृन्दावन हॉल में अपने पाचवे स्थापना दिवस को बड़े ही भव्य रूप से मनाया गया कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े अनेक संस्थाओं का सममान किया गया जहां ब्राह्मण महिला मंच धमतरी के अध्यक्ष प्रभा मिश्रा व महासचिव बरखदिप शर्मा को उनके द्वारा किये जा रहे विभिन्न आयोजनों के माध्यम से समाज को एकजुट करने तथा कोरोना काल मे किये गये योगदान को देखते हुये सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया उक्त आयोजन में भाग लेकर व सम्मान प्राप्त कर बरखादीप शर्मा ने कहा कि यह सम्मान मेरा नही बल्कि हमारे समस्त ब्राह्मण महिला मंच धमतरी का हैं मैं सभी विप्र मातृशक्ति को साधुवाद देती हूं ज्यादा तर सामज में घरेलू महिलाये है जो अपने दैनिक दिनचर्या से समय निकालकर सामज हित एवं राष्ट्र हित के लिये ततपरता से कंधे से कंधा मिलाकर हमारे साथ रहती हैं और समाज को एकजुट करने सदा प्रयास करती हैं अगर महिला ठान ले तो किसी भी सामज में सौहार्द पुर्ण वातावरण निर्मित कर आने वाले भविष्य को नई दिशा व दशा देने में कामयाबी मिलती ही हैं
इस दौरान समाज की सुषमा तिवारी का धमतरी ब्राम्हण समाज महिला मंच की प्रभा देवेंद्र मिश्रा और बरखा दीप शर्मा ने आयोजन की तारीफ करते हुए उनके कार्यों की सराहना की है कहा गया कि सुषमा तिवारी सेवाभावी हैं जो वृद्धों, दिव्यांगों और जरूरतमंदों की हमेशा मदद करने अग्रसर रहती हैं।
उक्त सम्मान से समाज एवं क्षेत्र में हर्ष व्याप्त हैं वही जानकी प्रशाद शर्मा,भूपेंद्र मिश्रा, सूरज तिवारी,विक्रांत शर्मा,पीयूष पाण्डेय, युवराज शर्मा,शुभांक मिश्रा, हेमलता शर्मा,अर्चना चौबे,आशा श्रोती,शुशीला तिवारी आदि बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज वरिष्ठजनों युवा मंच व महिला मंच ने अपनी बधाई प्रेषित की हैं....