-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 08 जनवरी 2023 को, 30 नवम्बर तक भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन

शैक्षणिक सत्र 2023-24 में सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आगामी 08 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए आवेदन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाईट पर https://aissee.nta.nic.ac.in आगामी 30 नवम्बर की शाम पांच बजे तक भरे जाएंगे। उन्होंने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा शासकीय, अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि वे सैनिक स्कूल अंबिकापुर में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को सूचित करें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य, सैनिक स्कूल अंबिकापुर मेण्ड्राकला, जिला सरगुजा के दूरभाष क्रमांक 07774-261609 और 77470-32999 पर सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही वेबसाईट www.sainikschoolambikapur.org.in से भी जानकारी ली जा सकती है।