हजार 928 किसानों से एक लाख 46 हजार 474 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। आज सुबह 11 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर पी.एस.एल्मा को खाद्य अधिकारी ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चालू खरीफ विपणन वर्ष में 211 मिलर्स ने पंजीयन करा लिया है। साथ ही 168 मिलर्स को कुल एक लाख 33 हजार 304 मीट्रिक टन धान उठाव के लिए डी.ओ. जारी किया गया है। मिलर्स द्वारा 92 हजार 205 मीट्रिक टन धान का उठाव कर नागरिक आपूर्ति निगम में 282 मीट्रिक टन और भारतीय खाद्य निगम में एक हजार 680 मीट्रिक टन चावल जमा किया गया है।
