-->

DNA UPDATE

NEWS:- ट्रेनों से पार्सल भेजने वालो को रेलवे बोर्ड ने दी राहत,स्टेशन जाने की नही है जरूरत, डाकिया घर से ले जाएगा पार्सल



रायपुर। ट्रेनों से अपना सामान, पार्सल भेजने वालों को रेलवे बोर्ड ने बड़ी राहत दी है। अब पार्सल देने के लिए स्टेशन जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि डाकिया घर से ही पार्सल उठाकर ले जाएगा। रायपुर रेलवे स्टेशन से हर रोज करीब 50 हजार लोग ट्रेन से सफर करते हैं। इसके साथ ही यात्री अपना सामान भी पार्सल के जरिए ट्रेन से एक शहर से दूसरे शहर भेजते हैं। अब तक पार्सल को बुक कराने के लिए स्टेशन जाना पड़ता था, लेकिन नई सुविधा शुरू होने से ट्रेन से सामान पार्सल करने के लिए स्टेशन जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए आपको पार्सल बुक करने बस, रेलवे के नंबर पर काल करना होगा। दरअसल रेलवे और डाक विभाग के बीच एक एमओयू हुआ है। इसके तहत अब डाक विभाग का कर्मचारी आपके घर आकर आपका सामान कलेक्ट करेगा और उसे रेलवे के पार्सल गोदाम तक पहुंचाकर बुक कराएगा। फिलहाल यह सुविधा प्रयोग के तौर पर यशवंतपुर एक्सप्रेस में शुरू की गई है। अगर यह प्रयास सफल रहा तो इसे जल्द ही दूसरी ट्रेनों में भी शुरू किया जाएगा।