-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- बाल दिवस से पहले सिलौटी स्कूल में सफाई अभियान

 शास उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलौटी में 14 नवंबर बाल दिवस के पहले  शनिवार को  ईको क्लब प्रभारी  सी पी साहू, स्काउट प्रभारी  एस के ध्रुव, रेड क्रॉस प्रभारी  जे एन सोनवानी  के मार्गदर्शन में पूरे विद्यालय परिसर एवं आस पास के क्षेत्रों का सफाई किया गया! सभी बच्चों ने इस स्वच्छता महा अभियान में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया! इस अभियान को सफल बनाने में प्राचार्य  व्ही के सिन्हा, एन आर साहू, एच के साहू , एच आर साहू,  वाय के सेन ,  रानी साहू एवं  रंजीता पोर्ते  ने भी सहयोग किया! 






        विद्यालय स्तर पर 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर एक दिवसीय बाल मेला एवं खेलकूद का आयोजन किया गया है! पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण किसी भी प्रकार के विद्यालयीन गतिविधियां नहीं हो पायी थी इसी कारण से बच्चों के बाल मनोभावों को ध्यान में रखते हुए बाल मेला एव खेलकूद का आयोजन किया गया है!