-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- ग्राम पठार में आयोजित राजस्व शिविर में पहुंचे कलेक्टर, किसान को वितरित की ऋण पुस्तिका

 कलेक्टर पी.एस. एल्मा के निर्देशानुसार राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज मगरलोड विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पठार में राजस्व शिविर आयोजन किया गया, जहां फौती नामांतरण, बंटवारा, जाति, निवास प्रमाण पत्र, निवास एवं आय प्रमाण-पत्र सहित राशनकार्ड, धान खरीदी हेतु पंजीयन इत्यादि से संबंधित आवेदन मिले जिनका निराकरण मौके पर किया गया। शिविर के दौरान कलेक्टर आज ग्राम पठार पहुंचे, जहां पर उन्होंने किसानों से समस्याएं पूछकर अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देशित किया, साथ ही किसान को ऋण पुस्तिका वितरित की।



आज आयोजित शिविर में जाति प्रमाण-पत्र के 30 प्रकरण, निवास और धान पंजीयन के 15-15 तथा फौती के पांच प्रकरणों का निराकरण मौके पर किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर  एल्मा ने शिविर में पहुंचे ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर चर्चा की तथा उनकी समस्याएं सुनकर प्राथमिकता से निराकरण करने के राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही मौके पर मौजूद किसान  रामसिंह को फौती नामांतरण किए जाने के पश्चात् कलेक्टर ने उन्हें शिविर स्थल पर ऋण पुस्तिका तत्काल प्रदाय की। शिविर में ग्राम मारागांव, मड़वापथरा, बेन्द्राचुआ, मूलगांव, पिपरौद, सोनारिनदैहान, मड़ेली, बूढ़ाराव, बकोरी सहित ग्राम पठार के ग्रामीण शामिल हुए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  सोनाल डेविड, तहसीलदार मगरलोड  विवेक गोहिया, नायब तहसीलदार  राकेश नागवंशी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।