-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:-विधायक ने कोलियारी में ग्रामीणों के साथ की भेंट,पदयात्रा और सभा में अपार समर्थन के लिए ग्रामीणजनों का जताया आभार


धमतरी -: क्षेत्र की विधायक रंजना साहू बुधवार शाम कोलियारी पहुंची जहाँ स्थानीय ग्रामीणजनों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट की,दरअसल नरहरपुर प्रवास से लौटते वक्त विधायक रंजना डिपेंद्र साहू कोलियारी में रुकीं जहाँ आमजनों और कार्यकर्ताओं से उन्होंने भेंट की और उनके साथ चाय पिया तो वहीं अपनी दो दिवसीय पदयात्रा और उसके समापन पर कोलियारी में हुई ऐतेहासिक सभा के लिए उन्होंने ग्रामीणजनों का आभार जताया और भविष्य में उनके हितों की लड़ाई में हमेशा साथ रहने की बात कही,उक्त समय विधायक श्रीमती साहू के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय साहू,भाजपा स्वच्छता प्रकल्प संयोजक शिवदत्त उपाध्याय,डिपेंद्र साहू,जय हिंदूजा,कोमल सार्वा,नारायण सोनकर,रामाधार सोनकर,नरेश सोनकर,दिलीप देवांगन सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।