दुनियाभर के फुटबॉल फैन्स के लिए उत्सव शुरू हो रहा है. कतर में आज (20 नवंबर) से फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो रही है. 4 साल के अंतर पर होने वाला फुटबॉल वर्ल्ड कप अब लौटा है, बीच में कोरोना का काल भी दुनिया ने देखा था. ऐसे में अब फुटबॉल फैन्स के लिए एक बार फिर झूमने का मौका है.
रविवार को भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे शानदार ओपनिंग सेरेमनी होगी जिसमें दुनियाभर के बड़े-बड़े आर्टिस्ट परफॉर्म करेंगे. इनमें सबसे बड़ा नाम कोरियन बैंड BTS का है, जो यहां अपना जलवा बिखेंरेगे. ओपनिंग सेरेमनी के बाद आज ही ओपनिंग मैच भी होना है, जो मेजबान कतर और एक्वाडॉर के बीच खेला जाना है.