मशहूर एक्ट्रेस और टॉक शो होस्ट तबस्सुम (Tabassum) के फैंस के लिए दुखद खबर है. तबस्सुम ने 78 साल की उम्र में दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. खबरों की मानें तो तबस्सुम को कॉर्डियक अरेस्ट हो गया था. जिसकी वजह से उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अस्पताल में एक्ट्रेस ने दम तोड़ दिया. तबस्सुम की मौत की खबर से बॉलीवुड हिल गया है और हर कोई नामचीन दिवंगत एक्ट्रेस को नम आंखों से सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहा है.