जशपुर। शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आ रहे ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर पलट गयी जिसमे 25 लोग घायल हो गए और दो की हालत गम्भीर बताई जा रही है। नीमगांव से आ रहे ग्रामीणों के साथ जरिया मोड़ के पास यह हादसा हुआ है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघसंचालक मोहन भागवत तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रविवार की शाम जशपुर पहुंचे हुए है। शोभायात्रा निकलने की तैयारी चल रही है। शोभायात्रा में शामिल होने आ रहे ग्रामीणों के साथ यह हादसा हो गया।