-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- नगर इकाई कोसरिया यादव समाज के कार्यक्रम मेें शामिल हुई विधायक रंजना साहू

 धमतरी. - नगर इकाई कोसरिया यादव समाज धमतरी द्वारा गीता जंयती उत्सव धूमधाम से मनाया गया। भवान श्री राधाकृष्ण की शोभायात्रा निकाली गई। युगल जोड़ों का आदर्श विवाह किया गय। इस मौक में धमतरी विधायक रंजना साहू भी कार्यक्रम में शामिल होकर युगल जोड़ो को आर्शिवाद दिया। 




रविवार 4 दिसंबर को नगर इकाई कोसरिया यादव समाज धमतरी का गीता जयंती कार्यक्रम आमातालाब के पास सर्व यादव समाज भवन परिसर में सम्पन्न हुआ। पुराना कृषी मंडी से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। माता-बहनों के कलशयात्रा और यादवों की नृत्य टोली के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मागों से होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुची। मुख्य अतिथि धमतरी विधायक रंजना साहू ने समाज के गीता जयंती कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि गीता जयंती कोसरिया यादव समाज के लिए गौरव की बात है। समाज के सेवाकार्य अन्य समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होने समाज के बच्चांे को शिक्षा और खेल क्षेत्र में लाकर उनका सर्वांगिण विकास करने की बात कही। अध्यक्ष रामेश्वर यादव द्वारा समाज की लंबित समस्या पर ध्यान देने निवेदन करने पर विधायक  रंजना साहू ने सामाजिक भवन के लिए सहयोग की बात कही। जिसके लिए यादव समाजिकजनों ने आभार जताया। घुरउ राम यादव, नारायण सिंह यादव, दीनदयाल यादव, घनश्याम यादव, संजय यादव, सुरेखा यादव, राधेश्याम यादव, राधा यादव, पुष्पाबाई यादव, मंजू यादव, राधाबाई यादव, जानकी बाई यादव, नंदनी यादव, सीताबाई यादव, गिरजा यादव, जितेन्द्र यादव, नरेन्द्र यादव, यशवंत यादव, बंशी यादव,राजू यादव, अशोक यादव, चुनेश्वर यादव, विजय यादव, हेमंत यादव, आदि उपस्थित थे।   





दुकालु यादव ने दी प्रस्तुती

नगर इकाई कोसरिया यादव समाज धमतरी के गीता जयंती कार्यक्रम में विशेष रूप से अंचल के प्रसिद्ध जसगीत गायक दुकालु यादव ने अपनी उपस्थिति दी। युगल जोड़ों को आर्शिवाद देते हुए समाज को कार्यक्रम कें लिए बाधाई दिया। समाजिकजनों की आग्रह पर दुकालु यादव ने अपने मधुर स्वर से मंच में भजन गीत गाकर लोगों को आनंदित किया।