रीवा। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र के बाईपास में ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार 2 लोगों की जिंदा जलने से मौके पर मौत हो गई. टक्कर लगने के बाद दोनों गाड़ी में आग लग गई. वैवाहिक कार्यक्रम से लौटते वक्त यह हादसा हुआ है.
दरअसल रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास में ट्रांसफार्मर लोड ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिससे कार में आग लग गई. कार के ड्राइवर का जला हुआ शव देखा गया. जिसके बाद शव परीक्षण के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. एफएसएल की टीम कार का परीक्षण कर रही है.
बताया जाता है कि कार सवार वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे. कार में कुल 6 लोग सवार थे. 4 लोग घटना के पहले उतर चुके थे, जबकि एक युवक को छोड़ने कार चालक दुआरी जा रहा था. तभी यह हादसा हो गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.