-->

DNA UPDATE

DHAMTARI :: हरफतराई के सरकारी स्कूल में चरणपादुका का वितरण, बच्चों के चहरे में आई खुशी...

 

धमतरी जिले के समीपस्थ ग्राम हरफतराई के शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला में अध्ययनरत बच्चों को चरणपादुका (जूते)का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से  विद्यार्थियों के अंदर छुपे हुए प्रतिभा को निखारने व शिक्षा के साथ साथ खेल खुद मे भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए उनको प्रेरित किया गया. कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे दीपक ठाकुर शिक्षक (संकुल समन्वयक ) ने अपने उदबोधन मे कहा की बच्चों के नैतिक विकास मे एक अच्छी शिक्षा का बहुत बढ़ा योगदान है इसके माध्यम से वह अपने जीवन को संवारने व आगे बढ़ने की प्रेरणा उनको मिलती है विशिष्ट अथिति के रुप मे सतनामी समाज युवा जिलाध्यक्ष विनोद डिंडोलकर ने कहा की छोटे बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते है, शिक्षक उन्हें जैसा चाहे वैसा रूप दे देता है साथ ही शिक्षा का विद्यार्थी जीवन मे उसकी महत्त्व के बारे मे बताया,



 इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शिक्षा के क्षेत्र से भागबली जोशी संकुल समन्वयक, अरविंद संभाकर संकुल समन्वयक, शिक्षिका  नीतूकुंजाम, गोविंदा जोशी, देवेंद्र रात्रे, वीर प्रकाश सोनबेर, महेश लहरें, अमन सोनवानी, कुंती लहरें,पंच धरमदास बेर पंच चंद्र प्रकाश पाटले, अनिल बंजारे,डायमंड डिंडोलकर ,टिकेश डिंडोलकर, राजा जोशी, योगेश,भूषण जय बंजारे कुशल डिंडोलकर दीपक बंजारे,चन्द्राहस साथ ही ग्रामीण जन व पालकगण उपस्थित रहे..