-->

DNA UPDATE

CM Baghel became grandfather:- मुख्यमंत्री के घर खुशियों ने दी दस्तक, बहु ख्याति ने दिया बेटे को जन्म।

 रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर खुशी ने दस्तक दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दादा बन गए हैं। उनके बेटे चेतन बघेल और बहू ख्याति को आज सुबह भिलाई रामनगर स्थित बीएम शाह अस्पताल में बेटा हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री का पूरा परिवार उपस्थित रहा। बता दें जच्चा बच्चा दोंनो स्वस्थ हैं। वहीं मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीटर में ट्वीट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है। सीएम ने कहा है कि 'मैं दादा बन गया, पोता हुआ है।'



बता दें पिछले साल मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने दादा बनने की जानकारी उन्‍होंने खुद ट्वीट कर दी थी। उन्‍होंने ट्वीट कर लिखा था, दादा बनने का सुख मिलने जा रहा है...। सीएम ने अपने इस ट्वीट को एक तस्‍वीर के साथ साझा किया था। जिसमें वह अपने कुर्ते की जेब में एक टाईनुमा टैग के साथ नजर आ रहे हैं। इस पर दादा टू बी लिखा हुआ था।