-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- बुजुर्गों की चौपाल संस्था के सातवें स्थापना दिवस पर समाजसेवी जानकी गुप्ता का सम्मान

 

 नये वर्ष की शुरुआत बुजुर्गों के आशिर्वाद स्वरूप  बुजुर्गों की चौपाल संस्था द्वारा बुज़ुर्गों के प्रति बदलते युवा सोच को लेकर वैकल्पिक परिचर्चा का आयोजन अपने सातवे स्थापना दिवस पर किया गया ,संस्थापक प्रशांत पांडे, नारी चौपाल अध्यक्ष आरती उपाध्याय ,उपाध्यक्ष प्रीती ,उपाध्यक्ष शिफा सोनम, जया गढ़पाले अध्यक्ष बुजुर्गों की चौपाल, आलोक शर्मा एवं अतिथि के रूप में उपस्थित नगर निगम रायपुर के सभापति  प्रमोद दुबे, श्रम एवं संनिर्माण मंडल के अध्यक्ष  सन्नी अग्रवाल, समाज सेवी  राजेश अग्रवाल एवं आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक परेश राव ,एएसपी चंचल तिवारी द्वारा कला, मानव सेवा एवं सामाजिक कार्यो में सराहनीय योगदान के लिए जानकी गुप्ता का सम्मान किया गया ,कार्यक्रम में  सोनी समाज अध्यक्ष सविता गुप्ता ,ब्राइट फाउंडेशन अध्यक्ष प्रदीप शितुत, प्रभा साहू राजेश पराते वक्ता मंच एवं डॉ वर्णिका शर्मा पैनलिस्ट के तौर पर उपस्थित रही।