जनवरी से अप्रैल तक का समय देश मे शिक्षण सत्र की समाप्ति एवं परीक्षाओं की तैयारी का समय होता है। ऐसे समय मे छात्रों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से अधिक सुदृढ़ होने की आवश्यकता होती है। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी इसे लेकर संवेदनशील हैं अतः 27 जनवरी को *परीक्षा पे चर्चा* कार्यक्रम के अंतर्गत वे देश के EXAM WARRIORS से दूरदर्शन, रेडियो एवं सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से सीधे संवाद करेंगे। उन्होंने विद्यालय प्रशासन से आग्रह किया है कि इस प्रेरक कार्यक्रम को सभी विद्यालय स्क्रीन लगाकर छात्रों को अवश्य दिखायें।
इसी कड़ी मे कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिये EXAM WARRIORS को प्रेरणा देने वाली आकर्षक कलाकृतियों से संबंधित *चित्रकला प्रतियोगिता* भी धमतरी नगर मे आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम मे विभिन्न विद्यालयों के छात्र भाग ले रहे हैं। उनके द्वारा बनाये जा रहे परीक्षा से संबंधित प्रेरक चित्रों की प्रदर्शनी दानीटोला वार्ड स्थित अंबेडकर भवन मे लगाई जायेगी। इन कलाकृतियों मे से श्रेष्ठ कृतियों का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया जायेगा, जिन्हे अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा। कार्यक्रम मे सांसद चुन्नीलाल साहू, विधायक रंजना साहू सहित गणमान्य नागरिक, अध्यापक एवं अभिभावक गण उपस्थित रहेंगे। एग्जाम वारियर्स आयोजन समिति के कविन्द्र जैन एवं अरविंदर मुंडी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से स्कूली छात्रों का परीक्षा मे बैठने हेतु आत्म विश्वास बढ़ेगा और वो बेहतर प्रदर्शन कर पायेंगे। यहाँ पर बनाई जाने वाली श्रेष्ठ कलाकृतियों को सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जायेगा जहाँ देश भर से कुछ चुनिंदा कलाकृतियों को वहाँ से छपने वाली पत्रिका मे स्थान मिलेगा। समिति ने छात्रों से अपील की है कि इस प्रतियोगिता मे न सिर्फ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें अपितु इसे अपनी सृजन क्षमता को देश के सामने लाने का एक अवसर मानते हुए इसका लाभ उठायें। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले विद्यार्थियों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।