-->

DNA UPDATE

NEWS:- लीनेस क्लब धमतरी के नई कार्यकारिणी सत्र 2023का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

 लीनेस क्लब धमतरी का शपथ ग्रहण समारोह साहेब स्वादी रेस्टोरेंट में संपन्न हुआ ।  गरिमामय आयोजन  में शपथ अधिकारी व मुख्य अतिथि के रूप में  उषा गुप्ता, विशिष्ट अतिथि  नीला कपड़िया एवं अध्यक्षता पूर्व जानकी गुप्ता ने कीl  शपथ ग्रहण समारोह का शुभारम्भ भगवान गणेश की पूजा अर्चना से,  सरस्वती वंदना ज्योति गुप्ता द्वारा व दीप प्रज्वलन कर की गई। ध्वज पठन लीनेश मनीषा छाजेड़ व विश्व शांति हेतु मौन रखा गया ।  कार्यक्रम में अतिथि जनों का स्वागत प्रभा श्रीवास्तव, ज्योति गुप्ता, और  अभिनंदन गीत ज्योति लुनिया द्वारा प्रस्तुत किया गया। पूर्व अध्यक्ष जानकी गुप्ता का स्वागत भाषण एवं पूर्व सचिव ज्योति शांडिल्य ने सचिवप्रतिवेदन प्रस्तुत किया। शपथ अधिकारी के रूप में ली उषा गुप्ता ने सत्र2023की नई कार्यकरिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रभा श्रीवास्तव के द्वारा क्लब की आगामी सेवा गतिविधियों की जानकारी  दी गई। सभी सदस्यों ने नव निर्वाचित टीम को बधाई देते हुए टीम भावना से कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन कामिनी कौशिक ने तथा आभार नव निर्वाचित कोषाध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने किया । मनोरंजक गेम्स में कामिनी साहू विजयी रही।




क्लब बीओडी मीटिंग संपन्न की गई  तथा कार्यक्रम के अंत में हल्दी कुमकुम का भव्य आयोजन क्लब के सदस्यों के लिए किया गया। कार्यक्रम में श्वेता नाहर, अनिता अग्रवाल, ज्योति पारेख,हेमलता  हिशिकर, सन्तोष मिन्नी,बलजीत कौर आनंद, ज्योति शांडिल्य, सहित अन्य सभी सदस्यों की उपस्थिति एवम सहयोग प्रशंसनीय रही।