-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- "बूथ जोड़ो-यूथ जोड़ो" अभियान के साथ जिला युवा कांग्रेस की प्रथम कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न ।

 

युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व रायपुर संभाग प्रभारी चकेश्वर गढ़पाले ,युंका प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी जुल्फिकार अहमद,प्रदेश सचिव व धमतरी विधानसभा प्रभारी आशीष द्विवेदी एवं प्रदेश सचिव व कुरूद विधानसभा प्रभारी नौशाद खान ने ली जिला यूथ कार्यकारिणी की बैठक ।


प्रदेश सचिव उदितनारायण साहू एवं प्रदेश सचिव  नदीम अली  विशेष रूप से उपस्थित रहे

"बूथ जोड़ो - यूथ जोड़ो" अभियान का पोस्टर विमोचन भी किया गया ।

सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव ,पूर्व गुरुमुखसिंह होरा ,दिव्यांग जन बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी ,जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, ने युवाओ को अंतिम छोर तक भूपेश सरकार की योजनाओं को पहुँचाने के दिये निर्देश ।


नववर्ष के साथ ही चुनावी वर्ष का संखनाद हो चुका है और युवा कांग्रेस ने भी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है । इसी क्रम में आज धमतरी जिला मुख्यालय में कांग्रेस भवन में जिला युथ कांग्रेस द्वारा अपनी प्रथम कार्यकारिणी की बैठक रखी । बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व रायपुर संभाग प्रभारी चकेश्वर गढ़पाले ,युंका प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी जुल्फिकार अहमद,प्रदेश सचिव व धमतरी विधानसभा प्रभारी आशीष द्विवेदी एवं प्रदेश सचिव व कुरूद विधानसभा प्रभारी नौशाद खान ने ली जिला यूथ कार्यकारिणी की बैठक ।प्रदेश सचिव उदितनारायण साहू एवं प्रदेश सचिव  नदीम अली  विशेष रूप से उपस्थिति  में "बूथ जोड़ो - यूथ जोड़ो" अभियान के आग़ाज़ के साथ इसका पोस्टर विमोचन भी किया गया, जिसके बाद युवाओ को प्रभारी द्वारा आगामी चुनाव के लिए दिशा - निर्देश दिए गए।



     युवाओं में "बूथ जोड़ो - यूथ जोड़ो" अभियान के साथ संभाग  प्रभारी श्री गढ़पाले ने कहा कि युवाओ को प्रत्येक बूथ कमिटी तक पहुँचना होगा और घर घर तक भूपेश सरकार की योजनाओं को पहुँचाना होगा । जिला प्रभारी जुल्फिकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा पार्टी की रीढ़ की हड्डी होते है और जिसे हमे मजबूती से संभाले रखना है । इसी क्रम में आगे बढ़ाते हुये धमतरी विधानसभा प्रभारी ने कहा कि युवाओ को हमेशा संगठित रहने की जरूरत है और पार्टी के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी को पूरी सहजता से निभाना है ।विधानसभा कुरूद प्रभारी नौशाद  ने कहा कि युवा वर्ग ही देश का भविष्य है और अंतिम छोर तक विकास पहुँचाना हमारी जिम्मेदारी है । प्रदेश सचिव उदित साहू ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी  ने सदैव ही जनहित में कार्य किये है जिससे कांग्रेस पार्टी की छवि मजबूत हुई है । बैठक में जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी  ने भी कहा कि युवाओ के विकास से देश का विकास होता है । इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक गुरुमुखसिंह होरा , कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष शरद लोहाना के साथ सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव  ,जिला पंचायत अध्यक्ष कांतिसोनवानी ,महापौर विजय देवांगन , दिव्यांग जन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी,, ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन ,आकाश गोलछा ,ब्लॉक उपाध्यक्ष योगेश शर्मा ,महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव अम्बिका सिन्हा ,तनवीर कुरैशी, विक्रांत पवार ,पूर्व जिलाध्यक्ष गुरुगोपाल गोस्वामी , कुलेश्वर देवांगन ,विधानसभा अध्यक्ष देवव्रत साहू ,सोनू चौहान ,हितेश गंगवीर ,जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मरकाम ,प्रमोद कुंजाम आशीष बंगानी ,मिलन साहू 

,,जिला महासचिव गीत राम सिन्हा ,कमलनारायण साहू ,विनोद डीडोलकर ,प्रदीप सोन ,प्रेमांशु प्रजापति ,राजू साहू ,डुमेश साहू ,भास्कर सिन्हा ,राकेश मौर्य ,टोगेश साहू  ,महेंद्र पांडेय ,भीखम यादव ,होमेद्र साहू ,इंद्रजीत दिग्वा,भारत भूषण साहू , तोमेश साहू ,तरुण रॉय,तुकेश साहू,पुखराज साहू , पवन यादव,भागवत साहू ,आशुतोष खरे ,वत्सल साहू ,आयुष शर्मा ,हुमन सिन्हा ,आशीष जैन ,तारिक रज़ा ,विक्की देवांगन ,पारस साहू ,आर्यन चंदेल ,आदित्य ठाकुर ,प्राचीन जगताप ,मुकेश अग्रवाल ,हेमप्रकाश साहू  साकेत सिन्हा,अविनाश शर्मा  एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।